ब्यूरो | navpravah.com
दिल्ली में आम नागरिक सुरक्षित नहीं हैं, इसका एक ताज़ा उदाहरण सामने आया है। दिल्ली के सबसे व्यस्ततम् इलाक़े में से एक चाँदनी चौक में खुलेआम लूटपाट हो रही है। बदमाश बेख़ौफ़ होकर घूम रहे हैं और पुलिस अपनी धुन में मस्त है। आदमी की तो बात छोड़ दीजिए, इस इलाक़े में वर्षों से व्यापार करने वाले व्यापारी भी सुरक्षित नहीं हैं। शुक्रवार शाम लगभग साढ़े सात बजे सन्दीप वर्मा नामक व्यापारी पर जानलेवा हमला करके उनका क़ीमती फ़ोन और सामान लूट कर बदमाश फ़रार हो गए। बदमाशों ने व्यापारी का गर्दन इतनी देर तक दबाए रखा कि वे बेहोश हो गये।
चाँदनी चौक इलाक़े में व्यापारी संदीप वर्मा पर पीछे से वार करके बदमाशों ने उन्हें बेहोश कर दिया और फ़ोन समेत क़ीमती सामान लूटकर फ़रार हो गये। घटना की रिपोर्ट लिखने के तीन दिन बाद भी पुलिस के पास कोई जवाब नहीं है।
चाँदनी चौक थाने की सीसीटीवी फुटेज 👇🏼
संदीप वर्मा ने नवप्रवाह को बताया कि बीच बाज़ार हमारे साथ ऐसी घटना घट गई और अब तक पुलिस कुछ भी पता नहीं लगा सकी। संदीप ने कहा कि हम सालों से इस इलाक़े में धंधा कर रहे हैं। जब हमारे साथ ऐसा हो रहा है तो आम आदमी और बाहर से घूमने आने वाले लोग कितने ख़तरे में हैं, आप इसका अंदाज़ा भी नहीं लगा सकते।
वर्मा ने बताया कि स्थानीय पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज़ कर दिया गया है लेकिन मामला जस का तस बना हुआ है। उन्होंने कहा कि उनके दो फ़ोन के अलावा ज़रूरी काग़ज़ात भी थे। संदीप ने बताया कि ये तो क़िस्मत थी कि मेरी जान बच गई, नहीं तो बदमाश कुछ देर और गर्दन दबाए रखते तो शायद मेरी जान ही न बच पाती।