मुंबई ।। ICC क्रिकेट विश्व कप 2019 में टीम इंडिया का प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा है। आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के बाद भारतीय टीम सेमीफाइनल क्वालीफाई करने वाली दूसरी टीम बन गई है। निरंतर जीत दर्ज कर रही टीम इंडिया को इंग्लैंड के विरूद्ध हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद महेंद्र सिंह धोनी अपनी धीमी बल्लेबाजी के चलते आलोचकों के निशाने पर रहे।
उन्होंने अफगानिस्तान के विरूद्ध खेले गए मैच में 52 गेंदों में केवल 28 रन बनाए थे। इसके अलावा इंग्लैंड के विरूद्ध धीमी पारी की वजह से लोगों की कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने निरंतर हो रही धोनी की आलोचना पर कहा कि वह अभी तक अपने बेस्ट प्रदर्शन से दूर हैं। किसी को संदेह वाली महानता नहीं चाहिए। टीम इंडिया धोनी के बिना भी वर्ल्ड कप 2019 में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे है और बड़े दिन सेमीफाइनल या फाइनल में पहुंचने की ताकत रखते हैं।
ऑस्ट्रेलिया, भारत, इंग्लैंड, और न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीमों ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। आपको बता दें कि इस समय टीम इंडिया बहुत ही अच्छे फॉर्म में चल रही है। हालांकि, मध्यम क्रम के बल्लेबाज टीम इंडिया के लिए अब भी चिंता का विषय बने हुए हैं।