सेमीफाइनल में भारतीय बल्लेबाजों के लिए ये गेंदबाज बन सकता है सिरदर्द!

मुंबई ।। विश्व कप का पहला सेमीफाइनल मुकाबला टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर होगा। टीम इंडिया इस विश्व कप में काफी शानदार लय में नजर आ रही है। न्यूजीलैंड ने विश्व कप 2015 का फाइनल खेला था। इस अहम मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाजों को न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट से काफी सावधान रहना होगा।

मौजूदा विश्व कप में इंडिया की सफलता रोहित शर्मा की बल्लेबाजी के पर बहुत ज्यादा निर्भर है। खासकर बोल्ट नई गेंद के साथ रोहित शर्मा के लिए खतरा बन सकते हैं। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बोल्ट रोहित शर्मा को अब तक करियर में चार बार आउट कर चुके हैं।

इसके कारण से टीम इंडिया की सलामी जोड़ी रोहित और राहुल के लिए बोल्ट सिरदर्द बन सकते हैं। विराट कोहली को भी बोल्ट से सतर्क रहने की जरूरत है। इसलिए विराट को भी बोल्ट के खिलाफ पुख्ता तैयारी के साथ उतरना होगा। विश्व कप से पहले वॉर्म-अप मैच में बोल्ट ने भारत के चार विकेट चटकाए थे, इसी कारण से इंडिया 179 रन पर ऑल आउट हो गई थी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.