एनपी न्यूज़ डेस्क |Navpravah.com
उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की, इस दौरान उन्होंने यूपी सरकार पर निशाना साधा।
अखिलेश ने एलिवेटेड रोड के उद्घाटन पर कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री उद्घाटन का उद्घाटन करते हैं। उन्होने कहा। परिवारवाद का आरोप लगाने वाले बताए कि कौन सी रोड ‘यादव लेन’ के नाम से बनी है।
अखिलेश यादव ने कहा कि, बीजेपी ने हमेशा झूठ बोलने का काम किया है। उन्होंने कहा, जनता आपके खिलाफ मैदान में तैयार है। किसानों की कर्ज माफी की घोषणा के बाद अब उसकी रिकवरी की गई है। वैसे भी जो जैसा बोएगा वो वैसा ही काटेगा।
अखिलेश ने कहा, आजम खां को जान-बूझकर फंसाया जा रहा है। आपको बता दें कि रामपुर में जौहर यूनिवर्सिटी बनवाने के दौरान जमीन पर अवैध कब्जे के आरोप में आजम पर मुकदमा चलाने को मंजूरी दी गई है।
अखिलेश ने आगे कहा कि, उत्तर प्रदेश की सत्ता पर आसीन सरकार ने सिर्फ वादे किए, वादों को पूरा करने का समय आया, तो मुकर गई, बीजेपी रोजगार नहीं दे पा रही और अब जब प्रदेश के शिक्षक-शिक्षामित्र अपना हक मांग रहे हैं। तो उन्हें लाठियां खानी पड़ रही हैं।