मैच जीतने के बाद इन खिलाड़ियों ने किया ये काम, जिससे क्रिकेट हुआ शर्मशार

स्पोर्ट्स डेस्क. अंदर 19 वर्ल्ड कप 2020 के फाइनल में बांग्लादेश टीम ने भारत को 3 विकेट से हरा दिया. मैच जितने के बाद पिच पर ऐसा हुआ जो क्रिकेट को शर्मिदा कर दिया. जीत के बाद बांग्लादेश टीम के खिलाड़ियों ने भारतीय टीम से बतमीजी की. जिसके बाद पिच पर मौजूद एम्पायर ने बीच बराव करवाया.

बांग्लादेश की टीम ने भले ही वर्ल्ड कप जीत लिया हो लेकिन फाइनल के बाद भारतीय खिलाड़ियों के साथ उन्होंने जो हरकत की उसे कोई भूल नहीं सकता. बांग्लादेश की युवा टीम ने आइसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप 2020 के फाइनल में भारत को रोमांचक मुकाबले में तीन विकेट से हरा दिया। इसी के साथ बांग्लादेश की टीम ने पहली बार अंडर-19 विश्व कप खिताब जीत लिया, लेकिन बांग्लादेश ने जैसे ही विजयी रन लिया, बांग्लादेशी खिलाड़ी भारतीय खिलाड़ियों से भिड़ गए।

बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने अपना पहला विश्व कप जीतते ही जोरदार जश्न मनाना शुरू कर दिया था। टीम के डगआउट से सभी खिलाड़ी दौड़ते हुए पिच के पास आ गए। इसी दौरान किसी बात पर बांग्लादेशी खिलाड़ी भारतीय खिलाड़ियों से उलझ गए और जमकर बहस हुई। बाद में मैदानी अंपायरों ने खिलाड़ियों का बीच-बचाव किया। यहां तक कि बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने भारतीय खिलाड़ियों से हाथ भी नहीं मिलाया।

दक्षिण अफ्रीकाई टीम के पूर्व क्रिकेटर जेपी डुमिनी ने मैच के बाद का एक वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया है। इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने जीत के जश्न के बारे में लिखा है, लेकिन उस वीडियों में साफ देखा जा सकता है कि पिच के पास पहुंचते ही बांग्लादेशी खिलाड़ी हार से निराश भारतीय खिलाड़ियों के बीच घुसकर जश्न मना रहे थे। इस बीच बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने भारतीय खिलाड़ियों से हाथ तक नहीं मिलाया।

फाइनल मैच को जीतने के बाद बांग्लादेश की अंडर 19 टीम के कप्तान अकबर अली ने कहा, “हमारे टीम के खिलाड़ी भावुक थे और जो हुआ वो नहीं होना चाहिए था। हमारे कुछ गेंदबाज काफी जोश में थे और भावुक थे। मैच के बाद जो हुआ वो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण था और ऐसा नहीं होना चाहिए था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.