दिल्ली के एक कॉलेज में छात्राओ से छेड़छाड़ पर धरना, पुलिस को नहीं मिली घटना की कोई शिकायत

क्राइम डेस्क. दिल्ली में गार्गी कॉलेज जहां लड़कियों से छेड़छाड़ का मामला आये दिन हो रहा है. जिसको लेकर आज कॉलेज की स्टूडेंट्स धरना कर रही है. इस कॉलेज में लड़कियों से हमेशा ये हरकत होती रहती है. जिससे तंग आकर ये धरना कर रही है.

इस मामले में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने राज्यसभा में चर्चा के लिए नोटिस दिया है. इसके साथ ही गार्गी कॉलेज की स्टूडेंट्स आज धरना प्रदर्शन करेंगी. वहीं, राष्ट्रीय महिला आयोग ने मामले पर संज्ञान लेते हुए आज एक प्रतिनिधि मंडल भेजने का फैसला किया है.

गार्गी कॉलेज की छात्राओं का हंगामाशराब पीकर बदसलूकी का आरोप लगया है. डीसीपी साउथ के मुताबिक गार्गी कॉलेज मामले में अब तक किसी भी तरह की कोई भी शिकायत पुलिस को नहीं दी गई है. राष्ट्रीय महिला आयोग ने इस खबर का संज्ञान लिया है. आज महिला आयोग की एक टीम गार्गी कॉलेज जाकर छात्राओं से बात करेगी.

इस मामले में ताजा अपडेट यह है कि दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने मामले का स्वत: संज्ञान लेते हुए केस की जांच शुरु कर दी है. पुलिस की एक टीम कॉलेज भेजी गई थी, जैसे ही शिकायत मिलती है तुरंत केस रजिस्टर करके कार्रवाई की जाएगी.

छात्राओं ने कहा कि जब कॉलेज में फेस्टिवल चल रहा था उस दौरान कुछ शराबी कॉलेज का गेट फांदकर अंदर आ गए. उन्होंने लड़कियों को दबोच लिया और उनके साथ बदतमीजी की. लड़कियों ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई की मांग की है.

आखिर कब दिल्ली की लड़किया अपने आपको सुरक्षित महसूस करेगी. जहां हर जगह पे ये कांड हो रहे है और राजनीतिक पार्टियाँ कहते है कि दिल्ली बहुत ही सुरक्षित है. लेकिन सच तो ये है कि यहां बदमाशों को कोई खौफ नहीं है. पुलिस सिर्फ हाथ पे हाथ धरे बैठी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.