एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
संसद के दिवंगत पूर्व सदस्यों को श्रद्धांजलि देने के बाद शीतकालीन सत्र के पहले दिन आज सदन की कार्रवाई दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई है। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने तीन मौजूदा और सात पूर्व सदस्यों के निधन की सूचना सदन को दी और उनके योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि देने के बाद कार्रवाई सोमवार सुबह तक स्थगित कर दी।
अध्यक्ष ने सदन को यह भी सूचित किया कि वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी स्नेहलता श्रीवास्तव को लोकसभा का नया महासचिव नियुक्त किया गया है, वह लोकसभा की पहली महिला महासचिव बनी हैं। सदन ने दिवंगत पूर्व सदस्य विक्रम महाजन, रामसिंह, आर कीशिंग, पीसी बर्मन, धनराजसिंह, अमल दत्ता तथा प्रियरंजन दास मुंशी को भी श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं राज्यसभा में भी शरद यादव और अली अनवर अंसारी को राज्यसभा से अयोग्य घोषित करने के खिलाफ विपक्ष के हंगामे के कारण उच्च सदन की कार्रवाई को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया था।
इस सत्र में सरकार तीन तलाक बिल के साथ-साथ कुल 14 बिल पेश कर सकती है। इस बिल के प्रावधान के तहत तीन तलाक देने वाले व्यक्ति को तीन साल तक की सजा हो सकती है। इसके अलावा पिछड़ा जाति विधेयक, वित्तीय संकल्प और जमा बीमा विधेयक, मोटर वाहन (संशोधन) विधेयक, कंपनी अधिनियम (संशोधन) विधेयक और नाबार्ड (संशोधन) आदि बिल सदन में पेश किए जा सकते हैं।