राजेश सोनी | Navpravah.com
आज सुबह दक्षिण के सुपरस्टार रजनीकांत ने चेन्नई स्थित श्रीराघवेंद्र कल्याण मंडप में अपने प्रशंसकों के बीच अपनी पार्टी बनाकर राजनीति में आने की घोषणा की थी। रजनीकांत ने राजनीति में आने की घोषणा करते हुए कहा कि लोकतंत्र के नाम पर राजनीतिक दल हमारी ही जमीं पर हमें ही लूटने का काम कर रहे हैं, इस परंपरा को बदलने की जरूरत है।
एक तरफ रजनीकांत के राजनीतिक पारी शुरू करने से उनके लाखों चाहने वालों में उत्साह की भावना है। वहीं भाजपा नेता और राजयसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी रजनीकांत के राजनीति में प्रवेश करने की घोषणा से खुश नजर नहीं आ रहे हैं। उन्होंने रजनीकांत की राजनीति में प्रवेश करने के कदम की आलोचना करते हुए रजनीकांत को अनपढ़ करार दे दिया है।
साल 2017 के आखरी दिन दक्षिण के सुपरस्टार रजनीकांत ने राजनीति में प्रवेश करने की घोषणा की। उनके इस घोषणा से भाजपा नेता स्वामी बहुत खफा नजर आ रहे हैं। उन्होंने रजनीकांत को अनपढ़ बताते हुए कहा कि रजनीकांत ने पार्टी बनाने की घोषणा तो कर दी, लेकिन न उनके पास पार्टी बनाने का दस्तावेज है, ना ही कोई अध्ययन है। रजनीकांत के राजनीति में आने की घोषणा को सुब्रमण्यम स्वामी ने पब्लिसिटी स्टंट बताते हुए कहा कि रजनीकांत यह सब मीडिया में जगह पाने के लिए कर रहे हैं।
स्वामी यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि रजनीकांत को पार्टी के नाम की घोषणा करने दो। पहले पार्टी की घोषणा करने दो, फिर वह उनके कारनामे उजागर करेंगे। वहीं दक्षिण के अभिनेता कमल हसन ने रजनीकांत के इस कदम का स्वागत करते हुए उन्हें बधाई दी है।