एनपी न्यूज़ नेटवर्क । Navpravah.com
पाकिस्तान में करतारपुर कॉरीडोर के शिलान्यास कार्यक्रम में शिरकत करके लौटे कांग्रेस नेता और पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू पर उन्हीं की पार्टी के नेता ने निशाना साधा है।
सिद्धू ने कार्यक्रम से लौटने के बाद कहा था कि, मेरे कैप्टन राहुल गांधी हैं, उन्हें जहां जरूरत लगी, मुझे भेजा, इस पर पंजाब के मंत्री तृप्त राजिंदर बाजवा ने सिद्धू से इस्तीफा मांगा है।
बाजवा ने आज कहा कि, अगर राहुल गांधी की बात है तो वह हम सबके कैप्टन हैं, पंजाब में हमारे कैप्टन अमरिंदर सिंह हैं, अगर सिद्धू साहब के मन में कोई आशंका है कि पंजाब के कैप्टन कैप्टन अमरिंदर सिंह नहीं हैं तो मेरे ख्याल से उनकी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि वह कैबिनेट से इस्तीफा दे दें।
बाजवा ने आगे कहा, सिद्धू साहब आपको रब ने एक्स्ट्रा क्वालिटी दी है, मैं आपसे अपील करुंगा, आपके सपने बहुत बड़े हैं, रब करे आपके सपने पूरे हों, लेकिन जिस तरह से आप बिना सोचे-समझे बोले जा रहे हो, मेरा ख्याल है यह तेजी आपको कहीं पहुंचने नहीं देगा, हमारे कैप्टन कैप्टन अमरिंदर सिंह है, हिंदुस्तान में हम सबके कैप्टन राहुल गांधी है।
उन्होंने कहा, सिद्धू साहब को समझ नहीं आ रहा कि उन्हें क्या कहना है और क्या नहीं कहना है, उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने उन्हें पाकिस्तान भेजा है लेकिन आज वह उस बात से मुकर गए हैं।