एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
राजस्थान सरकार ने सरकारी विभागों को आदेश दिया है कि सभी लेटरपैड में जनसंघ अध्यक्ष पंडित दीनदयाल उपाध्याय की तस्वीर लगाई जाए। सरकार के इस आदेश के दायरे में सभी सरकारी विभाग, नगर निगम और बोर्ड आएंगे।
जारी किये सर्कुलर में लिखा है कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय की सही साइज की एक तस्वीर पहले से मौजूद लेटरपैड में लगाई जाए और भविष्य में छपने वाले लेटरपैड में इसे अनिवार्य रूप से छपवाया जाए।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पढ़ाई-लिखाई राजस्थान में हुई थी। राजस्थान सरकार ने इस सर्कुलर को सभी अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, विभागों के सचिव अनुमंडल कमिश्नर और डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट को भेजा है। अधिकारियों ने कहा कि सभी विभाग अब से पंडित दीनदयाल उपाध्याय की तस्वीर वाले नए लेटरपैड को छपवाऐं।
राजस्थान सरकार के संयुक्त सचिव शक्ति सिंह राठौड ने कहा कि ये आदेश कुछ ही दिन पहले पारित किया गया है और सभी विभाग अपनी स्टेशनरी छपवाएंगे जिसमें दीनदयाल उपाध्याय की तस्वीर होगी।