एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज मुंबई में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया, यहां बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया था, उन्होंने बीजेपी तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा।
राहुल गांधी ने बीजेपी पर तीखे कटाक्ष करते हुए कहा कि बीजेपी गुजरात में बचके निकले फिर कर्नाटक में हार गए और अब मध्य प्रदेश, राजस्थान छत्तीसगढ़ में दिखाई नहीं देंगे, कांग्रेस और अन्य दल मिलकर उन्हें 2019 के चुनाव में करारी हार देंगें।
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने पूरे देश को बांटने का काम किया है। नफरत फैलाने का काम किया है। उन्होंने युवाओं को, किसानों को, गरीब लोगों को धोखा दिया है। हिंदुस्तान का हर युवा अपनी सरकार से रोज़गार मांग रहा है। कोई मुफ्त तोहफा नहीं मांग रहा है।
राहुल गांधी ने कहा, लेकिन प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि नहीं तुम एक दूसरे से लड़ो, रोज़गार की कोई ज़रुरत नहीं, मैं प्रधानमंत्री हूं मेरे भाषणों से हिंदुस्तान चलेगा, अंत में सच्चाई समझनी होगी, इस देश के युवाओं को रोज़गार दिलवाना पड़ेगा, देश का युवा देख रहा है और घबराया हुआ है, क्योंकि आज उसे रास्ता नहीं दिख रहा है।
बैंक घोटालों का जिक्र करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि एक तरफ नीरव मोदी 35,000 करोड़ रुपया लेकर भाग जाता है, प्रधानमंत्री जी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी को ‘नीरव भाई’ और ‘मेहुल भाई’ कहते हैं।
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि अमित शाह का पुत्र तीन महीने में 50,000 को 80 करोड़ में बदल देता है। गब्बर सिंह टैक्स ने मुंबई के सब बिजनेस बंद कर दिए लेकिन अमित शाह के पुत्र के बिजनेस को कोई फर्क नहीं पड़ा।
अटल बिहारी वाजपेयी की बीमारी का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि वाजपेयी जी जरुर हमारे खिलाफ लड़े लेकिन उन्होंने हिंदुस्तान के लिये काम किया, और अगर आज वह बीमार हैं तो हम उनके साथ खड़े होंगे, यही हमारा इतिहास है और यही हमारा धर्म है।