एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
आज दिनभर चले राजनैतिक नाटक के बीच येदियुरप्पा ने मुख्यमंत्री पद से आज त्यागपत्र दे दिया है, येदियुरप्पा ने ऐसा कदम तब उठाया जब न्यायालय ने चार बजे से पहले भारतीय जनता पार्टी से बहुमत सिद्ध करने को कहा।
त्यागपत्र देने के बाद राहुल गांधी प्रेस कांफ्रेंस की और कहा कि भारतीय जनता पार्टी बेहद घमन्ड भरा व्यवहार दर्शा रही हैं। राज्यों के लोगों द्वारा जनमत प्राप्त न होने के बावजूद सरकार बनाने के सारे हथकंडे अपना रही थी।
राहुल ने कहा कि घमंड की एक सीमा होती हैं, ऐसे में बीजेपी और आरएसएस को सबक से सीख लेनी चाहिए, विधायकों को खरीदने की कोशिशें की गई थी। भारत में जनता सबसे ऊपर हैं, आज यह साबित हो गया।
राहुल ने कहा, प्रधानमंत्री का व्यवहार किसी पीएम की तरह नहीं एक तानाशाह की तरह है, राहुल ने कहा कि देश में कोई भी संस्थान ऐसा नहीं बचा है जिसपर संघ ने निशाना ना बनाया हो, यहां तक की गवर्नर को भी उन्होंने अपने कब्जे में लेने की कोशिश की।