सौम्या केसरवानी। Navpravah.com
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज पीएम मोदी से अपना 13वां सवाल पूछा है। राहुल गांधी ने अपने नए सवाल में पीएम मोदी से उनके जवाबदेह सरकार देने के लिए लोकपाल लागू करने के वादे को याद दिलाया है।
राहुल गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट से लिखा ’22 सालों का हिसाब, गुजरात_मांगे_जवाब 13वां सवाल: कहते थे देंगे जवाबदेह सरकार, किया लोकपाल क्यों दरकिनार? GSPC, बिजली-मेट्रो घोटाले, शाह-जादा पर चुप्पी, हर बार मित्रों की जेब भरने को हैं बेकरार, लम्बी है लिस्ट, और ‘मौनसाहब’ से है जवाब की दरकार किसके अच्छे दिन के लिए बनाई सरकार?’
गौरतलब है कि राहुल गांधी गुजरात में बीजेपी और पीएम मोदी के विकास के दावों को खारिज कर चुके है। राहुल गांधी ने अपने चुनाव प्रचार अभियान में कई बार कहा कि गुजरात का विकास लापता है, विकास पागल हो गया है।
इसके साथ ही राहुल गांधी ने गुजरात में बीजेपी के खिलाफ खड़े हुए कई जन आंदोलनों के नेताओं को भी अपने पाले में करने की कोशिश की है। इस कवायद में उन्हें ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर के रूप में सफलता भी मिली है।