राजेश सोनी | Navpravah.com
एक बार फिर कांग्रेस और सपा गठबंधन में दरार आ सकती है। सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव इस दरार को गठबंधन में लेकर आएंगे। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित एक किताब प्रकाशित हुई है। इस किताब का नाम “मोदी द ग्लोबल लीडर” है। इसी किताब के जरिये मुलायम सिंह यादव ने नरेंद्र मोदी की खूब तारीफ की और यह अब कांग्रेस को गुजरात चुनाव में महंगा पड़ने वाला है।
इस किताब के जरिए मुलायम सिंह यादव ने कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि घोटाला और घपले करना कांग्रेस का इतिहास रहा है। मुलायम ने आगे कहा कि आजाद हिंदुस्तान में पहले घोटाला जवाहरलाल नेहरू सरकार में हुआ था, जब सेना के लिए जीप खरीदी गई थी। रिश्वतखोरी के कारण भारतीय सेना को घटिया स्तर की जीपें मीली थी। बाद में इन जीपों को उस समय के सेना प्रमुख ने लेने से साफ़ इंकार कर दिया था, जिसके कारण वह जीपें ऐसे ही पड़े-पड़े सड़ गईं थी।
आगे मुलायम ने कहा कि हमारा मोदी के साथ वैचारिक मतभेद हमेशा होगा, लेकिन हमने मोदी के अच्छे कामों की हमेशा तारीफ की है। मोदी की तारीफ करते हुए मुलायम ने आगे कहा कि मोदी की नियत औरनीति दोनों ठीक है। हमें पूरा यकीन है कि मोदीजी, कभी भी देश के मान सम्मान पर कोई दाग नहीं लगने देंगे। आगे मुलायम ने कहा कि मोदी दृढ़इच्छा शक्ति वाले नेता हैं और वे हमेशा देश को प्रगति की ओर ले जाएंगे।
मुलायम के इस प्रकार के बयान से अब कांग्रेस और सपा के गठबंधन में दरार पड़ सकती है, जिसके कारण 2019 के लोकसभा चुनाव में सपा-कांग्रेस के गठबंधन न होने का सीधा फायदा भाजपा को मिलेगा।