बिना EVM को छेड़े चुनाव जीतकर दिखाए बीजेपी -मायावती 

मायावती ने यूपीकोका का किया विरोध
एनपी न्यूज़ डेस्क । Navpravah.com
उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव में बीजेपी ने फिर शानदार जीत हासिल की है, लेकिन लोकसभा में एक सीट भी न जीतने वाली बीएसपी इस चुनाव में अपनी साख बचाने में जरूर सफल रही है।
पार्टी के प्रदर्शन पर बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कहा कि हम समाज के दलित और मुस्लिम तबके को साथ लाना चाहते थे, तभी इस चुनाव में हमने पार्टी सिंबल के साथ लड़ने का फैसला किया था।
मायावती ने कहा कि दलित समुदाय के अलावा समाज के सवर्ण और पिछड़े वर्ग ने भी बीएसपी को समर्थन दिया और यह पार्टी के लिए अच्छे संकेत हैं। साथ ही समाज के मुस्लिम तबके का समर्थन भी हमें हासिल है।
मायावती ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव से लेकर विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने ईवीएम से छेड़छाड़ की थी। उन्होंने कहा कि बीजेपी भले ही आज सत्ता में हो, लेकिन हमें भरोसा है कि न सिर्फ बहुजन समाज बल्कि अन्य समुदाय की जनता भी हमारे साथ है। मायावती ने आगे कहा कि अगर निकाय चुनाव में भी बीजेपी EVM से छेड़छाड़ नहीं करती, तो हमारे और भी मेयर जीतते और सीटें भी ज्यादा मिलती। अगर बीजेपी ईवीएम के बजाय बैलेट पेपर से चुनाव कराती है, तो किसी भी हाल में सत्ता नहीं हासिल कर सकती।
यूपी निकाय चुनाव की 16 नगर निगमों में से 16 पर बीजेपी ने कब्जा किया है, जबकि 2 पर बीएसपी ने जीत दर्ज की। मेरठ और अलीगढ़ में नगर निगम सीट से बीएसपी ने बीजेपी को हराकर जीत दर्ज की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.