न्यूज़ अपडेट | Navpravah Desk
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को 1984 के सिख नरसंहारों के लिए जिम्मेदार मानते हुए, सिखों का हत्यारा कहने वाले भाजपा प्रवक्ता व नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा के विरुद्ध छत्तीसगढ़ में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।
यह FIR छत्तीसगढ़ के कांकेर में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने दर्ज करवाई है। उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से इस FIR के दर्ज करवाये जाने की पुष्टि भी की।
ना डरा था, ना डरूंगा, ना झुका था, ना झुकूंगा, पहले भी बोला था, फिर से बोलूंगा, राजीव गांधी सिखों का हत्यारा है । और अगर 1984 नरसंहार सिख पीड़ित परिवारों की आवाज उठाने की कीमत मुझे जेल में डाल के चुकानी पड़ती है तो मैं वो कीमत चुकाने को भी तैयार हूं । pic.twitter.com/1pgCwVkE1Y
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) May 24, 2020
बदले में तजिंदर पाल बग्गा ने और भी कड़क अंदाज़ में इसका जवाब ट्वीट कर दिया।
उन्होंने लिखा कि, “ना डरा था, ना डरूंगा, ना झुका था, ना झुकूंगा, पहले भी बोला था, फिर से बोलूंगा, राजीव गांधी सिखों का हत्यारा है । और अगर 1984 नरसंहार सिख पीड़ित परिवारों की आवाज उठाने की कीमत मुझे जेल में डाल के चुकानी पड़ती है तो मैं वो कीमत चुकाने को भी तैयार हूं ।”
बग्गा के बचाव में कई भाजपा नेता मैदान में उतर आए हैं। भाजपा आईटी सेल के नेशनल इंचार्ज अमित मालवीय ने ट्वीट कर राजीव गांधी का वह वीडियो शेयर किया है जिसमें राजीव गांधी “बड़ा पेड़ गिरता…” वाला बयान देते पाए जाते हैं।
Puerile of Indian Youth Congress to file an FIR against @TajinderBagga for pointing out Rajiv Gandhi’s complicity in the Sikh genocide of 1984 when there is overwhelming evidence…
The Congress has been repeatedly assaulting Sikh sentiment and this this yet another instance! pic.twitter.com/RFrqz5y7aC— Amit Malviya (@amitmalviya) May 24, 2020