Cinema desk | Navpravah.com
सुशांत सिंह राजपूत के निधन से देश और पूरा बॉलीवुड सदमे में है। सभी ने सुशांत की मौत पर दुःख जताया। लेकिन प्रोड्यूसर निखिल द्विवेदी ने बॉलीवुड के सेलेब्स पर ग़ुस्सा ज़ाहिर किया। उन्होंने कहा कि कभी कभी फ़िल्म इंडस्ट्री का दिखावा मुझे शर्मिंदा कर देता है।
फ़िल्म निर्माता निखिल द्विवेदी बॉलीवुड सेलेब्स पर भड़क गए। उन्होंने कहा कि मात्र दिखावा है बॉलीवुड में। जब कलाकारों को निर्माताओं के सहयोग की आवश्यक्ता होती है, तब कोई नज़र नहीं आता और जब कोई यह दुनिया छोड़ देता है, तब सब के घड़ियालू आँसूँ निकलने लगते हैं।
निखिल लगातार दो ट्वीट करते हुए लिखा कि आज जब सुशांत ने ग़लत उठा लिया, तब सबको दुःख हो रहा है, तब सबको दुःख हो रहा है, लेकिन जब सुशांत को लोगों की ज़रूरत थी तब कोई साथ नहीं था। उन्होंने कहा कि अपनी ही इंडस्ट्री के दोहरे चरित्र से वे बहुत आहत हैं।
अपने दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा कि काश सुशांत के पास एक और रास्ता होता, तो वे हमारे साथ होते। इंसान के पास जब कोई दूसरा रास्ता नहीं बचता होगा, तभी वह ऐसा फ़ैसला लेता है। निखिल ने कहा कि सब कह रहे हैं कि उन्हें सुशांत से टच में रहना चाहिए था, ‘लेकिन सच यह है कि आप लोग सुशांत के साथ टच में नहीं थे, क्योंकि उनका करियर ढलान पर था। क्या आप अभी इमरान खान, अभय देओल और बाकियों के टच में हैं? नहीं। लेकिन आप तब थे जब ये लोग अच्छा कर रहे थे’।