कानपुर काण्ड: सोशल मीडिया पर दुबे का महिमामण्डन पड़ा भारी, धरे गए हवाबाज़

• सोशल मीडिया पर हवाबाज़ी पड़ी महँगी, पुलिस ने धर-दबोचा।
• दुबे की तारीफ़ कर समाज का माहौल बिगाड़ने का कर रहे थे प्रयास। 
कानपुर ब्यूरो | नवप्रवाह न्यूज़ नेट्वर्क 
 
सोशल मीडिया पर कुछ लोग कुख्यात अपराधी विकास दुबे का महिमामंडन करने में लगे थे। ऐसे हवाबाज़ लोगों पर पुलिस नज़र बनाए हुए है और क़ानूनी कार्यवाही की शुरुआत भी की जा चुकी है। सोशल मीडिया पर पोस्ट डाला जा रहा है और दुबे के कृत्य को सही ठहराने का प्रयत्न किया जा रहा है। 
 
कानपुर के फजलगंज थाना व काकादेव थाने में एफआईआर दर्ज हुई है। ये केस फेसबुक पर विकास दुबे के पक्ष में और पुलिसकर्मियों की हत्या को सही ठहराने वालों पर दर्ज किया गया है। ग़ौरतलब है कि हत्याकांड के आरोपी विकास दुबे की तलाश में पुलिस की 25 से ज्यादा टीमें लगी हुई हैं।
पुलिस ने विकास दुबे पर इनाम की राशि को 50,000 से बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दिया है। अन्य 18 नामजद अभियुक्तों पर 25,000 रुपये का इनाम रखा गया है। कानपुर के कोचिंग मण्डी में कोचिंग चलाने वाले किलकिल सचान ने खुलकर पुलिस का विरोध किया। सचान ने फ़ेसबुक पर लिखा, “दुबे जी ने गोली चलवा दी तो तकलीफ हो गई पुलिस ठाकुर, यादव,  ब्राह्मण, मुसलमान मारे तो कुछ नही होता। ब्राह्मण केवल पूजा पाठ के लिए नहीं है, उसको भी औजार उठाने का हक़ है।”
इस मामले में कानपुर दक्षिण की पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता ने कहा, “चौबेपुर में शहीद हुए आठ पुलिसकर्मियों की घटना के बारे में कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट किए हैं। अपने पोस्ट में वे दुबे का महिमामंडन कर रहे हैं। इस कृत्य से माहौल बिगड़ सकता है, इसलिए ऐसे दो मामले की रिपोर्ट दर्ज की गई है। इसमें से एक को पकड़ लिया गया है और एक की तलाश जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.