एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
चीन में कुछ दिन पहले 19 साल की छात्रा ने बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या कर ली। छात्रा ने अपने टीचर पर यौन शोषण का आरोप लगाया था और इससे आहत होकर जान दी। इस घटना में सबसे चौंकाने वाली बात थी घटना को लेकर लोगों का रवैया। दरअसल जब लड़की बिल्डिंग पर खड़ी थी तो वहां मौजूद कई लोग लड़की को ताना मार रहे थे और जब उसने बिल्डिंग से छलांग लगाई तो तालियां बजाने लगे। इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर कई लोगों ने नाराज़गी जताई है।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था, जिसमें दिख रहा है कि पीड़ित छात्रा कई घंटों तक बिल्डिंग की 8वीं मंजिल की रेलिंग पर खड़ी रही। इस दौरान रेस्क्यू टीम के लोग उसे नीचे उतरने को कह रहे थे। वहीं इलाके से गुजर रहे कुछ लोग टिप्पणी करते दिखे कि ‘तुम अब तक कूदी नहीं?’
इसी विडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग 19 साल की ली का मजाक उड़ा रहे थे और जब उसने छलांग लगाई उस वक्त तो कुछ ने ताली बजाकर खुशी का भी इजहार किया।
चीन के सरकारी अखबार यूथ डेली के अनुसार पुलिस ने छात्रा को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में वहां मौजूद कुछ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।उधर लड़की के परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी यौन शोषण का शिकार होने के बाद डिप्रेशन में थी। परिजनों का आरोप है कि स्कूल ने यह मामला दबाने के लिए उन्हें 53,564 डॉलर (करीब 36 लाख रुपए) का ऑफर दिया था. हालांकि परिजनों ने शिकायत वापस लेने से इनकार कर दिया।