पाकिस्तान के कराची में चीनी काउंसलेट पर हुआ आतंकी हमला

पाकिस्तान के कराची
पाकिस्तान के कराची

एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com

पाकिस्तान के कराची शहर में आज चीनी काउंसलेट पर आतंकी हमले में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है, आईजी जावेद आलम ने इसकी पुष्टि की है, डॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, सुबह 9.30 बजे फायरिंग शुरू हुई थी।

बताया जा रहा है कि, एक आतंकी ने सुसाइड जैकेट पहनी हुई थी, बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने इस हमले की जिम्मेदारी है।

डॉन न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, फायरिंग की खबर मिलते ही घटनास्थल पर भारी पुलिसफोर्स और रेंजर्स भेजे गए, सुरक्षाबलों ने इमीग्रेशन डिपार्टमेंट के 12 कर्मचारियों को मुठभेड़ चलने तक एक कमरे में बंद रखा, हमले के दौरान वीजा आवेदन करने आए 6 लोग भी वहां मौजूद थे, इन्हें भी एक अलग कमरे में सुरक्षित पहुंचा दिया गया था, सभी लोग सुरक्षित हैं।

पड़ोसी अफगानिस्तान में आत्मघाती हमले के बीच, पाकिस्तान में ईद मिलाद उन नबी के जश्न के दौरान आतंकी हमलों को रोकने के लिए अधिकारियों ने सुरक्षा बंदोबस्त चाक-चौबंद रखे, जिसके कारण देश के प्रमुख शहरों में बुधवार को मोबाइल फोन सेवाएं बाधित रहीं।

अधिकारियों ने कहा कि, ईद मिलाद उन नबी के मौके पर किसी हादसे से बचने के लिए सुरक्षा बंदोबस्त किया गया है, इंटरनेट सेवाएं उपलब्ध तो रहीं लेकिन इनमें बीच बीच में तकनीकी दिक्कतें आती रहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.