ShikhaPandey@navpravah.com
संसद का बजट सत्र आज से शुरु हो रहा है. सत्र को सुचारू रूप से चलाने के लिए सरकार ने सोमवार को एक सर्वदलीय बैठक बुलाई .इस बैठक का उद्देश्य था कि विपक्ष किसी भी मुद्दे में अड़ंगा न लगाए और संसद को सुचारू रूप से चलने दे मगर जेएनयू और रोहित वेमुला मामले में विपक्ष के तेवर पहले ही से गर्म हैं.
आज सुबह 11 बजे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी संसद के सेंट्रल हॉल में दोनों सदनों को संयुक्त रुप से संबोधित करेंगे. बजट सत्र का पहला चरण 23 फरवरी से 16 मार्च तक और दूसरा चरण 25 अप्रैल से 13 मई तक चलेगा. बजट सत्र के काफी हंगामेदार रहने की उम्मीद है जिसमें जेएनयू विवाद, दलित शोधार्थी रोहित वेमुला की आत्महत्या, पठानकोट आतंकी हमला जैसे मुद्दों पर विपक्ष, सरकार को घेरने का प्रयास कर सकता है.
25 फरवरी को रेल मंत्री सुरेश प्रभु अपना दूसरा रेल बजट पेश करेंगे. 26 फरवरी को वित्त मंत्री अरुण जेटली आर्थिक सर्वे और 29 फरवरी को आम बजट पेश करेंगे.
संसद में कई अहम बिल फंसे हुए है जिनमें, जीएसटी बिल, व्हिसल ब्लोअर्स प्रोटेक्शन बिल (संशोधित) और इंडस्ट्रीज (डेवलपमेंट एंड रेगुलेशन) संशोधन बिल मुख्य हैं. इसके अलावा कंज्यूमर प्रोटेक्शन बिल, इनसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड, बेनामी ट्रांजैक्शंस (संशोधित) बिल, लैंड एक्विजिशन बिल और प्रिवेंशन ऑफ करप्शन (संशोधित) बिल जैसे अहम बिल संसद में अटके हुए हैं.
लगातार विपक्ष से हो रहे दबाव के चलते सरकार ने कहा है कि वह जेएनयू, जाट आरक्षण और रोहित वेमुला समेत अहम मुद्दों पर बहस को तैयार है.