Bureau@navpravah.com
आरक्षण को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने एक बड़ा बयान दिया है. पीटीआई के मुताबिक़ संघ प्रमुख ने कहा कि आरक्षण के सही निर्धारण के लिए गैर राजनीतिक लोगों की एक समिति बनाई जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि आरक्षण जैसे मसले पर राजनीति ठीक नहीं है.
आरक्षण का मामला इस समय देश में काफी गरमाया है. ऐसे में संघ प्रमुख ने एक और बड़ा बयान दे दिया. संघ प्रमुख ने कहा कि आरक्षण सिर्फ योग्य लोगों को ही मिलनी चाहिए, जिससे समाज का सही तरीके से विकास हो सके. और यह तभी संभव है, जब इसके निर्धारण समिति के सदस्य राजनीतिक न हों.
इसके पहले भी मोहन भागवत ने आरक्षण को लेकर समीक्षा की बात कही थी लेकिन उनकी सलाह पर सरकार ने विचार नहीं किया. आरक्षण सबंधी समीक्षा वाले मामले पर देश के कई नेताओं ने मोहन भागवत का विरोध भी किया था.
मायावती ने तो चेतावनी भी दी थी कि यदि आरक्षण की नीति बदली जाती है तो पार्टी आंदोलन करेगी.
अब भागवत के इस बयान पर राजनीतिक पार्टियों की क्या प्रतिक्रिया आएगी यह तो समय बताएगा लेकिन देश में आरक्षण की व्यवस्था पर टिप्पणी की शुरुआत हो चुकी है.