Bureau@navpravah.com
डोईवाला के शेरगढ़ में देर रात कुछ लोगों ने शराब के नशे में धुत होकर एक कांग्रेसी नेता के घर पर पथराव कर दिया। पथराव करने वालों में एक पुलिसकर्मी भी शामिल था, जिसे निलंबित करने की संस्तुति कर दी गई है।
इस मामले में शेरगढ़ निवासी कांग्रेसी नेता प्रितपाल सिंह ने डोईवाला पुलिस को तहरीर दी। उन्होंने बताया कि देर रात कुछ लोग शराब के नशे में धुत होकर उनके घर पहुंचे। आरोप है कि उक्त लोगों ने गाली-गलौज कर घर में मौजूद लोगों को धमकाया। यह भी आरोप है कि उक्त लोगों ने प्रितपाल के घर पर पथराव भी किया।
इस बीच आसपास के कुछ लोग एकत्र होकर मौके पर पहुंचे, जिसके बाद आरोपी मौके से भाग निकले। वहीं, एक व्यक्ति को लोगों ने धर दबोचा। उसकी पहचान लालतप्पड़ चौकी में तैनात सिपाही गजराज सिंह के रूप में की गई। सूचना पर पहुंचे कोतवाल पंकज गैरोला ने सिपाही गजराज सिंह का चिकित्सा परीक्षण कराया।
उसमें उसके शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई है। इस संबंध में कोतवाल प्रितपाल सिंह ने बताया कि सिपाही गजराज सिंह के निलंबन की संस्तुति की रिपोर्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को भेज दी गई है, जबकि प्रितपाल सिंह की तहरीर के आधार पर स्थानीय निवासी बलराज बिल्ला पुत्र मंगल सिंह हुआ, बॉबी पुत्र मनचंदा की खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।