Bureau@Navpravah.com
दिल्ली सरकार के मंत्री विवादित बयानों के ज़रिए सुर्ख़ियों में आने का कोई मौक़ा नहीं छोड़ते। एक तरफ आप नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने ट्वीट कर नरेंद्र मोदी को धोखेबाज़ बताया तो उन्ही की सरकार में पर्यटन और संस्कृति विभाग के मंत्री ने अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री मोदी को ISI एजेंट कहकर हंगामा खड़ा कर दिया।
दिल्ली के पर्यटन और संस्कृति मंत्री कपिल मिश्र ने प्रधानमंत्री मोदी पर सवाल उठाते हुए ट्वीट कर कहा कि ‘क्या PM के रूप में देश को एक ISI एजेंट मिला है?’ मिश्र यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि जिस तरह प्रधानमंत्री भारत विरोधी ताकतों के आगे घुटने टेक रहे हैं वह गंभीर चिंता का विषय है।
कपिल मिश्रा ने यह ट्वीट पठानकोट हमले की जांच के लिए पाकिस्तान की जेआईटी टीम को भारत आने की अनुमति देने के केंद्र सरकार के फैसले की आलोचना करते हुए किया। मिश्र ने कहा है कि जिस तरह पीएम मोदी भारत विरोधी ताकतों के सामने सरेंडर कर रहे हैं, वह उनपर प्रश्न खड़ा करता है।
हालाँकि जैसे ही कपिल के ट्वीट की आलोचना होनी शुरू हुई तो कपिल मिश्रा के ट्वीट का बचाव करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मोदी सरकार की विदेश नीति पूरी तरह फेल हो गई है। मोदी सरकार ने पठानकोट मामले में पाकिस्तान के सामने घुटने टेक दिए हैं।
मिश्र के इस ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया में उनकी काफी खिंचाई हुई। लोगों ने यहां तक कह डाला कि काम की जगह आम आदमी पार्टी के नेता दूसरे की बुराई में ही लगे रहते हैं।