बैंक कर्मचारी आज लेंगे राहत की सांस, बस बुज़ुर्ग ही बदल सकेंगे नोट

अनुज हनुमत,

तकरीबन डेढ़ हफ्ते की जद्दोजहद के बाद आज बैंक कर्मचारियों को थोड़ी राहत मिलेगी। लगातार काम के कारण एक तो बैंक कर्मचारी थक गए हैं और दूसरा बैंक अपना दूसरा कोई कार्य तब से नहीं कर पाया है। इसीलिए आज शनिवार की छुट्टी के दिन अगर आप 500 और एक हजार के नोट बदलने के लिए बैंक जाने का प्लान बना रहे तो इस खबर से आपको निराशा होगी।

दरअसल, भारतीय बैंक संघ ने निर्णय लिया है कि वे आज यानी 19 नवंबर को एक दिन के लिए नोट बदलने का काम बंद रखेंगे। बस सीनियर सिटीजन ही कल पुराने नोट बदल सकेंगे। बैंक कल अपने वो जरूरी काम निपटाएंगे, जो नोटबंदी के ऐलान के बाद से वे नहीं कर पा रहे हैं।

आपको बता दें कि नोटबंदी के ऐलान के 10 दिन बीत जाने के बावजूद बैंकों के बाहर लंबी-लंबी कतारें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं और इन कतारों में बड़ी संख्या उन लोगों की है, जो नोट बदलने के लिए आए हैं। माना जा रहा है कि बड़ी संख्या में लोग ऐसे हैं, जो बार-बार अलग-अलग आईडी लेकर नोट बदलने आ रहे हैं। इन्हें रोकने के लिए सरकार ने कई उपाय किए, लेकिन हालात में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है।

कल एक बयान जारी करते हुए संघ की ओर से राजीव ऋषि ने कहा कि बैंक नोटबंदी के ऐलान के बाद से लगातार काम कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि हम कल ब्रेक लेकर अपने पेंडिंग काम निपटा सकेंगे। हमने अपने फैसले से वित्त मंत्रालय को अवगत करा दिया है। उन्होंने कहा कि नोट बदलने पर रोक केवल कल के लिए है। कैश की कोई किल्लत नहीं है। हमें आरबीआई से लगातार कैश मिल रहा है।

उधर 2000 के नए नोट के हिसाब से एटीएम मशीनों में भी युद्ध स्तर पर बदलाव हो रहा है। तकरीबन 36000 मशीनों को अब तक नए नोटों के साइज के हिसाब से ढाला जा चुका है, जिससे जनता को राहत मिलेगी। बहरहाल, अभी स्थिति कुछ ही सामान्य हुई है और आज नोट न बदले जाने के कारण इस भीड़ में इजाफा हो सकता है, क्योंकि कल रविवार भी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.