पीएम मोदी आज नमो ऐप के जरिए भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद कर रहे थे, इस दौरान उन्होंने बिहार के नवादा और झारखंड के हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से भी बात की।
पीएम ने कार्यकर्ताओं को ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ का मंत्र दिया, चर्चा के दौरान नवादा की वर्षा रानी ने पीएम पूछा कि इस वर्ष आप अपना जन्मदिन कैसे मनाएंगे, तब मोदी ने कहा कि मैं जब तक गुजरात का मुख्यमंत्री नहीं बना था, तब तक मुझे पता भी नहीं चलता था कि मेरा जन्मदिन कब आता है।
पीएम ने कहा, ना ही मैं ऐसे परिवार में पैदा हुआ, जहां जन्मदिन मनाने की परंपरा रही हो, इसलिए मैं खुद को इससे दूर रखने की कोशिश करता हूं, 17 सितंबर को पीएम मोदी का जन्मदिन आता है।
पीएम मोदी ने बीजेपी के कार्यकर्ताओं से कहा कि 17 सितंबर के दिन आपके आसपास जन्म लेने वाले बच्चों के घर जाएं, उन्हें पुष्प भेंट करें, साथ ही परिवार के लोगों को बताएं कि उनके देश के प्रधानमंत्री का जन्म भी इसी दिन हुआ था और उनसे कहें कि वे भी बड़े बने।
इसके अलावा पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि, 17 सितंबर को जिनका जन्मदिन आता है सभी लोगों को ढूंढकर उनसे मिलें, सभी को इकट्ठा करें और उनका अभिनंदन करें, यही मेरा भी अभिनंदन होगा।
कार्यकर्ताओं के साथ संवाद के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि, 16 सितंबर को वाजपेयी जी के निधन का एक महीना पूरा हो रहा है, उनकी कविता हमारे देश को आगे ले जाने का काम कर सकती है, इसलिए हमें अटल जी को काव्यांजलि देनी चाहिए।