Bureau@navpravah.com
जेएनयू मामले में आज दिल्ली पुलिस सभी आरोपियों को हिरासत में ले सकती है. उमर और उसके फरार साथी इस समय कैम्पस में ही मौजूद हैं. खबर है कि पुलिस कैम्पस में दाखिल नहीं होगी, जेएनयू प्रशासन आरोपियों को गेट के बाहर ही सुपूर्त करेगा.
कल रात से ही उमर खालिद अपने सभी आरोपी दोस्तों के साथ विश्वविद्यालय कैम्पस में मौजूद है. इन आरोपियों को हिरासत में लेने के सन्दर्भ में कमिश्नर बीएस बस्सी और विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर की बातचीत चल रही है. इस सन्दर्भ में बस्सी ने कहा कि अगर वे कहते हैं कि भारत विरोधी नारे में उनका हाथ नहीं है तो उन्हें इसका सबूत पेश करना चाहिए.
खबर है कि शनिवार रात उमर खालिद ने उपस्थित छात्रों को सम्बोधित किया. उसने अपने सम्बोधन में कहा कि मई मुस्लिम हूँ लेकिन आतंकवादी नहीं हूँ. उसने अपनी सफाई में यह भी कहा कि मेरे ऊपर आरोप लगाया गया है कि मैंने पाकिस्तान और कश्मीर में कुछ लोगों से बात की. हालाँकि किसी से बात करना कोई जुर्म नहीं है लेकिन प्रशासन मेरे कॉल रेकॉर्ड्स जांच सकता है.
कल रात जब उमर खालिद को हिरासत में लेने पुलिस पहुँची तो वहाँ उपस्थित सैकड़ों छात्रों ने उन्हें अंदर प्रवेश ही नहीं करने दिया. जानकारी के मुताबिक़ पुलिस के जाने के कुछ समय के बाद उमर ने छात्रों को सम्बोधित किया.