Bureau@navpravah.com
देश विरोधी नारों के आरोपी खालिद उमर अपने 4 साथियों समेत रविवार रात से ही जेएनयू कैम्पस में मौजूद हैं. एक प्रतिष्ठित चैनल के मुताबिक़, इसकी सूचना मिलते ही पुलिस छात्रों की तलाश में कैम्पस में आई, लेकिन उन्हें अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई.
आरोपी पांचों छात्र वाइस चांसलर से मिलने की कोशिश कर रहे हैं और इस मुलाकात के बाद ही अगला कदम उठाएंगे.
खबर है कि रविवार रात 8 बजे से ही उमर अपने सभी साथियों के साथ जेएनयू कैम्पस के एडमिन ब्लॉक में मौजूद है और उसके साथ लगभग 250 छात्र भी मौजूद हैं.
एक निजी चैनल से हुई बातचीत में उमर ने स्पष्ट किया कि वह कैम्पस में ही है और अगर पुलिस चाहे तो उसे गिरफ्तार कर सकती है. उमर ने कहा कि मैं आतंकवादी नहीं हूँ और मेरे पास पाकिस्तान का पासपोर्ट नहीं है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ आज उमर और साथी वसंत विहार थाने में सरेंडर भी कर सकते हैं. देश विरोधी नारों से इंकार करते हुए उमर ने कहा कि कोई भाषण नहीं दिया उस दिन.
खबर है कि पुलिसबल सादी वर्दी में वहां मौजूद है और आरोपियों के सरेंडर का इंतजार कर रही है, ऐसा ना करने पर पुलिस उन्हें गिरफ्तार भी कर सकती है. फिलहाल इस सन्दर्भ में अभी तक जेएनू प्रशासन की और से कोई भी बयान नहीं आया है.