ब्यूरो
देवनार में लगी आग का दौरा करने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भेी पहुंचे। चेम्बूर स्थित इस डम्पिंग ग्राउंड का हाल देखने के बाद गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर तीखा प्रहार किया। केंद्र सरकार के स्वच्छ भारत अभियान पर प्रश्न उठाते हुए राहुल ने कहा कि स्वच्छ्ता की बात करने वालों की नज़र इस भीषण प्रदूषण पर क्यों नहीं पड़ रही है।
मंगलवार को राहुल गांधी ने पत्रकारों से बातचीत की। देवनार डम्पिंग ग्राउंड का दौरा करने के बाद उन्होंने पत्रकारों को बताया कि सरकार और बीएमसी की लापरवाही की वजह से आम जनता टीवी और श्वास के तमाम रोगों से ग्रसित हो रही है। लेकिन सत्ता में बैठी सरकार इसे हल्के में ले रही है। राहुल ने कहा कि इस इलाके में ज़हरीली गैस का उत्सर्जन हो रहा है। जो यहां के लोगों के स्वास्थ्य के लिए एक बड़ी समस्या बन सकती है।
राहुल गांधी ने कहा कि सिर्फ स्वच्छ भारत अभियान का नारा लगाने से काम नहीं चलेगा। ज़मीनी हकीकत से दूर भाग रही है सरकार। कांफ्रेंस में उपस्थित मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष संजय निरुपम ने कहा कि डम्पिंग ग्राउंड की डम्पिंग लिमिट सन 2000 में ही ख़त्म हो गई थी लेकिन मनपा प्रशासन ने बिल्कुल ध्यान ही नहीं दिया। मनपा में बीजेपी और शिवसेना का गठबंधन है, जिसकी वजह से यह मनमानी देखने को मिल रही है। इस दौरान कुछ सामजिक कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी से मुलाक़ात कर उनसे यह ग्राउंड बंद करने की मांग की जिससे बढ़ रहे खतरे को रोका जा सके।