जाट आरक्षण की आग में सुलगी 20 हज़ार करोड़ से अधिक की संपत्ति

Bureau@navpravah.com

गृह मंत्रालय के आश्वासन के बावजूद हरियाणा में जाट आंदोलन थमने का नाम नहीं ले रहा. आगजनी और बढ़ाते हिंसक प्रदर्शन की वजह से अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है. जाट आरक्षण के आंदोलन की वजह से अब तक लगभग 20 हज़ार करोड़ रूपए का नुकसान हुआ है. और लगातार घाटे का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है.

सूत्रों के मुताबिक़ केंद्रीय गृह मंत्रालय अब तक आश्वस्त नहीं हुई है कि राज्य में पूरी तरह से बवाल ख़त्म होते नज़र आ रहे हैं. वर्तमान हालात पर केंद्र सरकार ने आज भी राज्य के आला अधिकारियों से बात की. फिलहाल केंद्र सरकार ने आरक्षण को लेकर जाट नेताओं से खुले तौर पर हामी भर दी है लेकिन इसके बावजूद अभी तक प्रदर्शन ख़त्म नहीं हुए हैं.

प्रदेश के मंत्री रामविलास शर्मा ने बताया कि प्रशासनिक कोशिशों से दिल्ली-चंडीगढ़ और दिल्ली-जयपुर रेलवे लाइन पर से आंदोलनकारियों का कब्जा हटाया जा चुका है.बाकी अन्य जगहों पर शान्ति की कोशिश की जा रही है.

एनएच-1 पर सोनीपत के लडसोली गांव में ग्रामीणों और सेना के जवानों में भिड़ंत हो गई. इस भिड़ंत में हुई गोलीबारी से कई लोग घायल हो गए. इसके बाद प्रदर्शनकारियों में अधिक उत्तेजना फैल गई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.