Amit Dwivedi @navpravah.com
जम्मू कश्मीर विधानसभा में आज सदन की कार्यवाही शुरू होते ही बीफ बैन को लेकर बीजेपी विधायक और एक निर्दलीय विधायक के बीच हाथापाई हो गई। विधायकों में हुए आपसी विवाद के चलते सदन की कार्रवाई 15 मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी।
बीफ बैन मामले पर मौक़ा मिलते ही कांग्रेस ने भी जमकर हंगामा मचाया।
विधायक इंजीनियर रशीद (निर्दलीय) और भारतीय जनता पार्टी के विधायकों के बीच बीफ बैन को लेकर हाथापाई हुई। नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी के नेताओं ने ने बीफ बैन का मुद्दा उठाया और इसका विरोध किया।
हालाँकि जम्मू कश्मीर हाई कोर्ट ने भी बीफ बैन का आदेश दिया है। जिसके बावजूद राजनेता इसे एक विवादित मुद्दा बनाए हुए हैं। इस मामले में राज्य सरकार ने दो वरिष्ठ कानून अधिकारियों को बर्खास्त भी कर दिया था। बीफ बैन पर सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई होगी।
सदन में बीफ बैन के अलावा सदन में कांग्रेस विधायकों ने पिछले साल आई बाढ़ से प्रभावितों को उचित मुआवजा और सुविधाएं मुहैया न किए जाने को लेकर भी हंगामा किया।
विपक्षी नेताओं ने हेलीकॉप्टर के जरिए वैष्णो देवी यात्रा पर सर्विस टैक्स लगाए जाने पर भी नाराजगी जताई। सोमवार को सदन की कार्यवाही शुरू होने के कुछ समय बाद से ही हंगामा शुरू हो गया। जिसे शांत शांत करने के लिए सदन को कुछ समय के लिए रोकना पड़ा।