ब्यूरो
पाटीदार आंदोलन के चलते गुजरात में इंटरनेट सेवा रोक दी गई थी, जिसे आज से शुरू कर दिया गया। राज्य के कई प्रमुख शहरों में पाटीदार आन्दोलनों की वजह से माहौल भयावह हो गया था। आंदोलन और भी हिंसक स्वरुप न ले ले इसलिए एहतियातन प्रशासन ने यह कदम उठाया था।
गुजरात की आम जनता इंटरनेट सेवाओं के बंद हो जाने की वजह से काफी परेशान थी, जिसे अब राहत मिली है। इंटरनेट की हर काम में बढ़ती उपयोगिता के चलते निर्भरता बढ़ गई है, जिसकी वजह से इसके ज़रिए होने वाले तमाम काम रुके थे। डिजिटल प्लेटफर्म पर काम करने वाले सूरत के कुछ युवाओं ने बताया कि इंटरनेट के बंद हो जाने के चलते हम जैसे पंगु हो गए थे। उन्होंने बताया कि आजकल ज़्यादातर लोग इंटरनेट का इस्तेमाल मोबाइल के ज़रिए करते हैं।
जेल में बंद पटेल समुदाय के नेताओं की तत्काल रिहाई की मांग को लेकर समुदाय की विशाल रैली ने रविवार को हिंसक रूप ले लिया। प्रदर्शनकारियों ने दो भवनों में आग लगा दी और कुछ पुलिस वाहनों को क्षतिग्रस्त किया। इसके बाद महेसाणा शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया था और इंटरनेट सेवा पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया था।