Bureau@navpravah.com
दिल्ली हाईकोर्ट में आज उमर खालिद के वकील सरेंडर करने के लिए अर्ज़ी देंगे. हालाँकि सरेंडर सम्बन्धी याचिका कल ही दायर की गई थी लेकिन कुछ तकनीकी दिक्कतों की वजह से सोमवार को सुनवाई नहीं हो सकी थी. प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ याचिकआ में उमर ने दिल्ली पुलिस से सुरक्षा की मांग की है.
इस मामले को शुरू से ट्रैक कर रहे जानकार कहते हैं कि उमर खालिद की अर्ज़ी से से यह साफ़ पता चलता है कि वह पूरी योजना के साथ लापता हुआ था. विवाद होने के बाद कैम्पस आना और कैम्पस में ही सरेंडर करने की बात पर अड़ना, कई चीज़ें दर्शाती हैं कि सबकुछ योजना के अनुरूप करवाया गया.
उमर खालिद ने अपनी याचिका में स्पष्ट लिखा है कि उसे दिल्ली पुलिस से सुरक्षा चाहिए क्योंकि वो नहीं चाहता कि जो कन्हैया के साथ हुआ था, वही उसके साथ भी हो.
गौरतलब है कि उमर खालिद और उसके अन्य साथियों के कैम्पस में उपस्थित होने की ख़बर के बाद से ही दिल्ली पुलिस कैम्पस के बाहर खड़ी है. जेएनयू प्रशासन ने पुलिस को कैम्पस में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी है. इस सम्बन्ध में कमिश्नर बस्सी ने स्पष्ट कियाहै कि यदि छात्र खुद को बेक़सूर मानते हैं तो वे उसका प्रमाण दें.