Entertainment desk
पिछले कुछ समय से बॉलीवुड के सितारे फिल्म निर्माण में बतौर निर्माता नज़र आ रहे हैं। ज़्यादातर का मानना है कि अच्छे विषयों और क्षेत्रीय सिनेमा को बढ़ावा देना आवश्यक है। अब क्षेत्रीय सिनेमा के निर्माण में अभिनेता, उद्यमी डिनो मोरिया भी शामिल हो गए हैं।
सूत्रों की माने तो फिटनेस के प्रति जागरूक अभिनेता जल्द ही एक कन्नड़ फिल्म का निर्माण करेंगे। जानकारी के मुताबिक़ डीनो को क्षेत्रीय सिनेमा देखना पसंद है, फिर वह मराठी हो या और कोई भाषा। डिनो का मानना है की क्षेत्रीय सिनेमा में बहुत अच्छे विषय और उम्दा प्रदर्शन होता है इसीलिए वे क्षेत्रीय सिनेमा के जरिये खुद का प्रोड्कशन हाउस शुरू करना चाहते हैं।
डिनो मोरिया कहते हैं ‘बैंगलोर में पाला-बढ़ा हूँ और मैंने कई कन्नड़ फिल्में देखी हैं। 5 साल पहले कन्नड़ फिल्म जूली में गेस्ट अपीयरेंस दे चुका हूँ। यह इंडस्ट्री मेरे लिए बहुत जानी पहचानी है।
मेरे कई दोस्त इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं। इसीलिए मैंने सोचा कि बैंगलोर में प्रोडक्शन हाउस शुरू करूँ। यहाँ की इकोनॉमी में रिस्क कम है और मौके ज्यादा हैं। मैं बहुत ही गौर से स्क्रिप्ट्स पर काम कर रहा हूँ। यह फिल्म एक रोम कॉम होगी और हफ्ते भर में सब कुछ फाइनल कर लिया जायेगा।