न्यूज़ डेस्क@नवप्रवाह.कॉम,
रविवार को दो दिवसीय आधिकारिक दौरे पर संयुक्त अरब अमीरात पहुंचे प्रधान्मंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर के जरिए कहा है कि मैं इस यात्रा को लेकर काफी आशान्वित हूं और यूएई दौरे से काफी उम्मीदें हैं। अपने दूसरे ट्वीट में उन्होंने एयरपोर्ट पर अगवानी करने के लिए यूएई के विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायेद अल नाह्यन की तारीफ की।
मोदी के यूएई दौरे में बातचीत ऊर्जा और व्यापार के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर केंद्रित होगी।
विशेषज्ञों का मानना है कि प्रधानमंत्री के इस दौरे से ऊर्जा के Bक्षेत्र में सहयोग, व्यापार और निवेश बढ़ेगा। साथ ही दोनों देशों के बीच आपसी सामंजस्य को और भी बढ़ाया जा सकेगा।
विदेश मंत्रालय के अनुसार, प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान आतंकवाद भी चर्चा का मुख्य बिंदु रहेगा। प्रधानमंत्री अबु धाबी के बाद दुबई जाएंगे। अपनी यात्रा के पहले दिन मोदी अबु धाबी प्रशासन के प्रमुख के साथ आधिकारिक वार्ता करेंगे और बाद में मस्दार शहर जाएंगे।
मोदी अगले दिन अबु धाबी स्थित शेख जाएद मस्जिद देखने जाएंगे और वहां से दुबई के लिए रवाना होंगे।