सौम्या केसरवानी । Navpravah.com
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार 2 जून को टीवी चैनलों के संपादकों के साथ डिनर कार्यक्रम का आयोजन किया था, जिसमें सभी प्रमुख टीवी चैनलों के संपादकों को बुलाया गया था। डिनर कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संपादकों से तकरीबन 2 घंटे बातचीत की। कार्यक्रम का आयोजन मुख्यमंत्री आवास 5 केडी में किया गया था।
कार्यक्रम मे योगी ने सूबे की मौजूदा परिस्थितियों से लेकर आने वाले समय पर बात की। इस औपचारिक मुलाकात कार्यक्रम में प्रदेश के विकास पर चर्चा हुई।
मुख्यमंत्री योगी ने बताया कि, सरकार इलाहाबाद में मेला प्राधिकरण बनाएगी। प्रदेश में ख़ुफ़िया तंत्र को मजबूत करने पर जोर दिया जायेगा। कानून-व्यवस्था में लगातार सुधार जारी है। मुसहर जाति के गाँव राजस्व गाँव घोषित होंगे। 15 जून तक सड़कों को गड्ढामुक्त कर देंगे। डीएम-एसपी को मीडिया से संवाद करने के निर्देश दिए गए हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम में आगे कानून-व्यवस्था पर बात की। जिसमें उन्होंने कहा कि, कानून-व्यवस्था जीरो टॉलरेंस पर होगी, अपराधियों को किसी कीमत पर नहीं बख्शेंगे। सकारात्मक माहौल के लिए मीडिया मदद करे, यूपी के विकास में हर संभव मदद करेंगे। नई खनन नीति से प्रदेश को फायदा होगा, अच्छे अफसरों की प्रदेश में कमी है।