लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। योगी सरकार ने 17 OBC जातियों को SC कैटेगरी में शामिल किया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह फैसला यूपी की राजनीति के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है। यूपी सरकार ने कश्यप, कुम्हार और मल्लाह जैसी OBC जातियों को SC में भी शामिल किया है।
जिन जातियों को SC कैटेगरी में शामिल किया गया है, उनमें निषाद, बिंद, मल्लाह, केवट, कश्यप, भर, धीवर, बाथम, मछुआरा, प्रजापति, राजभर, कहार, कुम्हार, धीमर, मांझी, तुरहा, गौड़ इत्यादि हैं। जिला अधिकारियों को इस बारे में निर्देश दिया गया है कि इन परिवारों को जाति सर्टिफिकेट जारी किए जाएं।
यूपी सरकार के इस बड़े फैसले पर सपा या बसपा ने अभी कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी है। हालांकि पूर्ववर्ती सरकारों ने भी इस तरह के कदम उठाने की कोशिश की थी, लेकिन तब की सरकारें इसे अंजाम नहीं पहुंचा पाई थीं। अब सरकार ने इसे अमलीजामा पहनाने की ओर कदम बढ़ा दिए हैं।
BJP के लिए काफी अहम है ये फैसला
अभी यूपी में विधानसभा चुनावों में समय है, लेकिन BJP अपने स्तर पर तैयारियों में लग गई है। यूपी में उसकी निगाह गैर जाटव वोटर्स पर है। ये वोटर्स पिछले चुनावों में BJP की ओर आए हैं, ऐसे में BJP चाहती है कि इस जाति के वोटर्स को पूरी तरह से अपनी ओर कर लिया जाए।