पटना. बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं जिसको लेकर अब सियासत भी तेज हो गई है। इसी बीच बीजेपी के एमएलसी और पूर्व केंद्रीय मंत्री संजय पासवान ने एक बड़ा बयान देकर सबको चौंका दिया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री संजय पासवान ने कहा है कि बिहार के लोग अब एक भाजपा नेता को बिहार के सीएम के रूप में देखना चाहते हैं, भाजपा राज्य में सबसे मजबूत और सक्रिय पार्टी है। बीजेपी नेता के इस बयान के बाद बिहार की राजनीती में बयानबाजी होना तय है।
हालांकि पूर्व केंद्रीय मंत्री संजय पासवान ने यह भी कहा कि अंततः हम पीएम मोदी और अपने नेता सुशील मोदी जी के फैसले का पालन करेंगे। लेकिन अब हम बिहार में अकेले चुनाव जीतने में सक्षम हैं।
आपको बता दें कि इससे पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह गृहमंत्री अमित शाह ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में दोहराया कि बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए का चेहरा नीतीश कुमार ही होंगे और उन्हीं के नेतृत्व में हम चुनाव लड़ेंगे। इसे लेकर किसी को कहीं कोई संशय नहीं होना चाहिए।