विराट ने छोड़ा पेप्सी का साथ, नहीं करेंगे ‘हानिकारक’ सामग्रियों का प्रचार!

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ने की कोहली की तारीफ
शिखा पाण्डेय । Navpravah.com
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने एक अहम् और स्वास्थ्यवर्धक फैसला लिया है। उन्होंने ‘कोला’ का विज्ञापन न करने का निर्णय लिया है। ख़बरों के अनुसार चीनी और कारबोनेटेड पेय पदार्थो से स्वास्थ्य के खतरों  को ध्यान में रखकर विराट ने यह फैसला किया है।
विराट ने बिना नाम लिए इस बात को स्पष्ट करने की कोशिश की कि पहले उन्होंने जिन सामग्रियों को अपनाया, उनसे वे अब खुद को जुड़ा हुआ नहीं महसूस कर रहे। विराट ने कहा, “यदि मैं स्वयं इस तरह की समग्रियों का सेवन नहीं कर सकता, तो फिर लोगों को इनका सेवन करने के लिए कैसे कह सकता हूं! मैं ये कॉन्ट्रैक्ट आगे नहीं बढ़ा सकता।”
गौरतलब है कि विराट करीब 6 वर्ष से पेप्सी के विज्ञापन से जुड़े रहे हैं, मगर अब इस कंपनी का काॅन्ट्रेक्ट समाप्त होने के बाद वे कंपनी से नया करार नहीं करना चाहते, जबकि पेप्सी उनका काॅन्ट्रेक्ट आगे बढ़ाना चाहती थी। विराट कोहली लगभग 18 ब्रांड से जुड़े हैं जिनमें कोलगेट, ओरल केयर, आॅडी कार, सैमसनाइट लगेज आदि शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.