सौम्या केसरवानी | Navpravah.com
सोशल मीडिया खासकर व्हाटसएप पर एक मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें 3 पहियों वाली एसी बाइक दिखाई जा रही है| कई जगह पर एक वीडियो भी दिखाया जा रहा है, जिसमें इस बाइक को तैयार करने के पीछे इंडियन इंजीनियर्स का हाथ बताया गया है। हद तो तब हो गई जब मेक इन इंडिया कैंपेन के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसे 15 अगस्त को लॉन्च करने वाले हैं, लेकिन सच तो ये है कि ऐसी कोई बाइक देश में नहीं आ रही और न ही बन रही है।
जिस 3 पहिए वाली बाइक की तस्वीरें या वीडियो सोशल मीडिया पर दिखाए जा रहे हैं, वह असल में 3 पहिए वाली एक छोटी कार है। यह कार नीदरलैंड की Carver कंपनी की है, जिसे साल 2006 में लॉन्च किया गया था। इस कार में एक व्यक्ति के बैठने की जगह थी। बाजार में न चल पाने की वजह से इस कार को कुछ समय बाद ही इसे बंद कर दिया गया।
इस खुलासे के बाद अब भी कई लोग इस बात को मानते हैं कि यह कार इंडियन मार्केट में पक्का से आएगी। अगर इंडियन मार्केट की बात करें तो इस तरह का प्रोडक्ट यहां भी नहीं टिकने वाला है।