ब्यूरो,
भारत के कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान और चीन आए दिन बयानबाज़ी करते नज़र आ रहे हैं, जबकि भारत ने पहले भी स्पष्ट कर दिया है कि हमारे देश का निजी मामला है। पड़ोसी देश अपने देश की चिंताजनक स्थिति पर ध्यान दे। इसी सम्बन्ध में पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री की ओर से एक बयान आया है। बयान में लाहौर में चीन के महावाणिज्यदूत यू बोरेन का हवाला देते हुए कहा गया कि किसी भी विदेशी हमले की स्थिति में हमारा देश पाकिस्तान को पूरा समर्थन देगा।
खबर ये है कि चीन ने किसी भी विदेशी हमले की स्थिति में पाकिस्तान का साथ देने की बात कही है। चीन ने कहा कि हम कश्मीर मुद्दे पर इस्लामाबाद के पक्ष का भी समर्थन करते हैं। एक पाकिस्तानी अख़बार के मुताबिक, चीन ने शुक्रवार को पंजाब के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ के साथ अपने शीर्ष राजनयिक की मुलाकात के दौरान यह सन्देश दिया।
चीन का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब पाकिस्तान और भारत के रिश्तों में तनाव शीर्ष पर है। ऐसे में चीन के इस बयान की चौतरफा निंदा की जा रही है। चीन के दूत यू बोरेन ने शाहबाज़ के जन्मदिन के मौके पर मिलकर कई अहम समझौतों पर भी चर्चा की।