वेश्याओं संग मनाता था रंगरेलियां, व्हाट्सऐप ने खोली पोल

आनंद द्विवेदी,

सोशल मीडिया के अपने फायदे हैं तो कुछ ऐसे नुकसान भी हैं, जो अगर सही वक़्त पर सामने आ जाएँ तो इसकी कीमत भारी पड़ सकती है। आजकल लोगों की मूलभूत आवश्यकताओं में शामिल तमाम सोशल नेटवर्किंग के माध्यम एक ऐसा तंत्र तैयार कर चुके हैं, जिनमें हम उलझ चुके हैं। ऐसे कई मामले सामने आये हैं, जिनमें इन सोशल मीडिया ने लोगों के रिश्ते बनाने का काम किया है, तो कई ऐसे मामले भी हैं जिनमें रिश्ते बिगाड़ने का काम भी इसी तंत्र ने किया है।

वैसे तो पत्नियां अक्सर अपने पतियों पर शक करती हैं, लेकिन हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया, जिसमें पत्नी ने पति की जासूसी व्हाट्सऐप के माध्यम से की। फिर जो तथ्य सामने आये उनसे तो मामला और भी पेंचीदा हो गया।

दरअसल बैंगलोर में रहने वाली 27 साल की सुमन गर्भवती थीं, जिसके चलते अपने पति की गतिविधियों पर नज़र नहीं रख पा रही थीं। पति का रोज रात देर से घर आना, और नहाकर देर तक पूजा में लीन हो जाना सुमन को नागवार गुज़रा, फिर भी वो गर्भावस्था के कारण इसे अनदेखा करती रहीं।

लेकिन एक रोज़ जब पति बाथरूम में नहाने में व्यस्त था, तभी पत्नी की नज़र उसके व्हाट्सऐप मैसेज पर गई, जिसे पढ़ते ही उनके पाँव के नीचे से जमीन खिसक गई। उनका पति कुछ वेश्याओं और दलालों के कांटैक्ट में था। इसके बाद उन्होंने पति को कई बार रंगे हाथों पकड़ा।

सुमन के अनुसार, उनकी गर्भ धारण करने से पहले की ज़िन्दगी काफी बेहतर थी। लेकिन इस अवस्था के बाद पति अक्सर किसी बहाने से बाहर रहने लगा। देर रात घर आने लगा। सुमन को शक तो हुआ लेकिन इसे उन्होंने नज़र अंदाज़ किया। लेकिन उस दिन जब व्हाट्सऐप मैसेज में उन्होंने अपने पति को एक लड़की के सम्पर्क में देखा, जिसमें उसका फोटो नंबर आदि थे तो वो सकते में आ गईं। लड़की को फोन करने पर उसने फोन काट दिया।

इस के बाद सुमन ने काफी सूझ बूझ से काम लेते हुए स्थानीय पुलिस की एक हेल्पलाइन और एक प्रायवेट जासूस की सहायता ली और पति का पीछा मैंगलोर तक किया। जहाँ उन्होंने अपने पति अक्षय को एक एस्कॉर्ट के साथ रंगे हाथों धार दबोचा। उसके विरुद्ध पर्याप्त सबूत इकठ्ठा किये और पति समेत सभी के खिलाफ FIR दर्ज़ करवाई। पति ने हेल्पलाइन काउंसलिंग में अपने द्वारा किये जा रहे दुष्कृत्य को स्वीकार किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.