एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
योगी आदित्यनाथ अब राज्य की दुल्हनों के लिए एक नई सौगात लाए हैं। सामूहिक विवाह योजना के तहत शादी करने वाली युवतियों को 3,000 रुपये का मोबाइल फोन दिया जाएगा। इतना ही नहीं, शादी के लिए पात्र कन्या को 35,000 रुपये नगद भी दिए जाएंगे।
इस योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र बनारस से की जा रही है। योजना के अनुसार, कन्या को केवल 20,000 रुपये मिलेंगे, जिसे कन्या के बैंक खाते में डाला जाएगा। इसके अलावा, 10,000 रुपये में कन्या के लिए कपड़ा, चांदी के पायल, बिछिया व सात बर्तन दिए जाएंगे। प्रति जोड़ा 5,000 रुपये घराती व बराती के भोजन पर खर्च किए जाएंगे ।
वाराणसी के जिला समाज कल्याण अधिकारी आर.के यादव ने बताया कि जरूरतमंदों को सामूहिक शादी अनुदान योजना का लाभ दिलाने कि पूरी तैयारी कर ली गई है। इसके लिए शासन से एक करोड़ 66 लाख 60 हजार रुपये मिले हैं।आवेदन के बाद शादी की तिथि के बारे में अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
बता दें कि सामूहिक विवाह कार्यक्रम में कम से कम दस जोड़े होने अनिवार्य हैं। जिला प्रशासन ने 20 से 30 जनवरी के बीच 100 जोड़ों के सामूहिक विवाह का लक्ष्य रखा है।