प्रदेश सरकार ‘बृज’ के विकास को लेकर गम्भीर -योगी आदित्यनाथ

up goverment is serious in development of Brij village
एनपी न्यूज़ डेस्क । Navpravah.com
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मथुरा जिले के दौरे पर थे। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बांके बिहारी के मंदिर में पूजा-अर्चना की। पूजा-अर्चना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नगला चंद्रभान गाँव पहुंचे थे, जहाँ उन्होंने पं. दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नगला चंद्रभान में एक जनसभा को भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि यह धरती बड़ी ही श्रद्धा की धरती है, यहाँ पशु के रूप में भी जन्म लेना एक सौभाग्य होता है। उन्होंने कहा कि मेरी सरकार के 6 माह का आज कार्यकाल पूरा हो रहा है, ऐसे मौके पर मुझे बाँके बिहारी जी के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ, उसके लिए मैं बृजवासी और दीनदयाल धाम समिति का आभार व्यक्त करता हूँ।
बृज के विकास के लिए मंत्रीगण और विधायक कहते थे, इसीलिए हमने बृज तीर्थ विकास परिषद का गठन किया। कर्ज से दबे किसान का जब कर्जा माफ़ होता है, तो उनके चेहरे पर खुशी होती है। उन्होंने कहा कि नगला चंद्रभान में एक कन्या महाविद्यालय बनेगा, जिसमें लड़कियों को उचित शिक्षा दी जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.