कोमल झा| Navpravah.com
सीतापुर: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के कानून राज के तमाम दावों के बीच अपराधी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला यूपी के सीतापुर का है. जहां मंगलवार देर शाम एक कारोबारी, उसकी पत्नी और बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
बताया जा रहा है कि 60 साल के कारोबारी सुनील जायसवाल अपनी दुकान से रुपयों से भरा एक बैग लेकर घर लौटे थे. उनका 25 साल का बेटा पार्किंग में मोटरसाइकिल खड़ा कर रहा था. तभी बाइक सवार तीन बदमाश वहां पहुंचे और अंधाधुंध फ़ायरिंग शुरू कर दी. फ़ायरिंग की आवाज़ सुनकर कारोबारी की पत्नी घर से निकलीं तो अपराधियों ने उन्हें भी गोलियों से छलनी कर दिया.
बीच-बचाव के लिए एक पड़ोसी पहुंचा तो अपराधियों ने उसे भी गोली मार दी, लेकिन उसकी जान बच गई और उसने पुलिस को जानकारी दी. जानकारी मिलने के बाद रात में ही लखनऊ से आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं, लेकिन अपराधियों का अब तक कोई सुराग नहीं है.
स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया है कि जब यह घटना हुई उस समय दो पुलिसकर्मी वहां मौजूद थे. उनसे मदद मांगी गई लेकिन उन्होंने यह कहकर सहायता करने से इनकार कर दिया, यह घटना उनके इलाके में नहीं हुई है. स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि 24 घंटों के भीतर हमलावर नही पकड़ए गए तो शहर में बंद का ऐलान किया जाएगा. एक अधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टतया यह प्रतीत हो रहा है कि दोनो पेशेवर अपराधी थे। दोनों नकाबपोश थे. अभी तक घटना के पीछे के कारणों का पता नही चल पाया है.