अभिजीत मिश्र । Navpravah.com
कश्मीर में चल रही एक बड़ी समस्या का खुलासा हुआ है। खबर आई है कि आतंकियों के पास पर्याप्त फण्ड न होने की वजह से मजबूरन उन्हें देश की पुलिस और सैनिकों के हथियार चुराने पड़ रहे हैं। अब तक आतंकियों ने सैनिकों के लाखों के हथियारों को इधर से उधर किया है। सवाल ये उठ रहा है कि जब सैनिक अपने हथियारों का ध्यान नहीं रख पा रहे, तो वे बॉर्डर पर देश की सुरक्षा कैसे करेंगे!
प्राप्त जानकारी के मुताबिक़, अब तक आतंकियों ने सैनिकों के 128 गन्स की लूट की है, जिसमें से 25 एस एल आर राइफल्स हैं। इसके अलावा उन्होंने उसके हज़ार राउंड्स, ए के 47 ,ए के 56, 90 हैंड ग्रनेड, और भी कई खतरनाक हथियारों की चोरी कर सैनिकों की हथियार बंकर को खाली कर दिया है। आपको बता दें कि इस घटना से कुछ दिन पहले ही यह खबर भी आई थी कि बॉर्डर पर तैनात एक कॉन्स्टेबल ने अपनी ही गन को चुरा लिया था।
आतंकियों की इस हरकत से दो बातों का साफ़ अंदाज़ा लगाया जा सकता है, पहली यह कि आतंकी ‘लेवल ऑफ वायलेंस’ को बनाये रखना चाहते हैं और दूसरी वजह नोट बन्दी के कारण हुई धन की कमी से आतंकी ब्लैक मार्केट के ज़रिये हथियारों की तस्करी न कर पाने से ऐसी घटना को अंजाम दे रहे हैं। लगातार चल रही इन चोरी की घटनाओं से सैनिकों को कई सारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, मगर सैनिकों की इस लापरवाही पर सरकार का ध्यान अभी नहीं गया है।