जिस वजह से गई श्रीदेवी की जान, उसमें बचने के होते हैं कम चांस

Death in bathtub is not easy -Study

 सौम्या केसरवानी | Navpravah.com 

बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी की कार्डिएक अरेस्ट की वजह से शनिवार देर रात दुबई में मौत हो गई। उनके अचानक मौत से बॉलीवुड से लेकर सभी लोग शॉक में हैं। सभी ने शोक जताना शुरू कर दिया है श्रीदेवी काफी एक्टिव सोशल लाइफ जीती थीं।
वे हाल ही में दुबई में अपने भांजे की शादी में पहुंची थी। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी अपनी फोटो शेयर की थीं। जानकारों के मुताबिक,जिस वजह से श्रीदेवी का निधन हुआ उसमें बचने की संभावनाएं काफी कम होगई थी।
कार्डिएक अरेस्ट के दौरान अचानक से दिल खून पंप करना बंद कर देता है, इससे सांस बंद हो जाती है और व्यक्ति बेहोश हो जाता है। खून सप्लाई नहीं होने से शरीर के अहम अंग धीरे-धीरे काम करना बंद कर देता है। यदि जल्द से जल्द एक्शन नहीं लिया जाए तो व्यक्ति की मृत्यु हो सकती है।
दिल की धमनियों में इलेक्ट्रिक सिग्नल में दिक्कत आना कार्डिएक अरेस्ट की जड़ होता है। यूं तो कार्डिएक अरेस्ट अचानक ही आता है, लेकिन कभी-कभी इसके लक्षण भी नजर आते हैं,जिन्हें नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।
कार्डिएक अरेस्ट के लक्षण छाती में दर्द,सांसों की कमी,चक्कर आना,बेहोशी,थकान आदि लक्षण हैं। अगर कोई कार्डिएक अरेस्ट से पीड़ित है तो उसे इलेक्ट्रिक शॉक ही बचा सकता है, जिस डिवाइस से इलेक्ट्रिक शॉक दिए जाते हैं उसे डिफिब्रिलेटर कहते हैं और कार्डिएक अरेस्ट के मरीज की ये आखिरी उम्मीद होती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.