नपी न्यूज़ डेस्क|Navpravah.com
सीएम योगी आदित्यनाथ गौरव यात्रा में शामिल होने गुजरात पहुंचे, वलसाड में योगी एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी को धन्यवाद देते हुए गौरव यात्रा के अवसर पर सभी को बधाई दी।
योगी ने कहा कि धन्य है गुजरात की धरती जिसने नरेंद्र मोदी को जन्मा है, इसके पहले भारत को सम्मान नहीं मिलता था और आज अमेरिका में चुनाव के दौरान भी नरेन्द्र मोदी का जिक्र होता है, इससे भारत के 125 करोड़ भारतीयों का गौरव बढ़ता है।
उन्होंने कहा कि आज 18 राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, भारतीय जनता पार्टी पीएम मोदी के नीतियों पर चलते हुए कार्य करती है, नितिन पटेल और विजय रुपानी के नेतृत्व में गुजरात आगे बढ़ रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि गुजरात को तय करना है कि वो अपना सम्मान बनाये रखेगा या नही, महात्मा गाँधी ने कहा कि देश आजाद हुआ अब कांग्रेस को समाप्त कर देना चाहिए, लेकिन कांग्रेस ने महात्मा गाँधी की उपेक्षा की है। सरदार पटेल की उपेक्षा कांग्रेस ने बार-बार की है, जिन्हें अपने देश पर गौरव की अनुभूति न हो उनसे क्या उम्मीद करें।
योगी ने कहा कि जब गुजरात में बाढ़ आती तो राहुल गाँधी इटली भाग जाते हैं, गुजरात में कोई विपदा आती है तो वो दिखाई नहीं देते, कांग्रेस का उस वक्त पता नहीं रहता है, अचानक राहुल गाँधी को उनको अमेरिका में सपना आता है और वे चले जाते हैं। इसलिए अब गुजरात की जनता तय करे कि वे इस चुनाव मे किसका साथ देगी।