विकास कुमार तिवारी । Navpravah.com
जम्मू कश्मीर मे हुआ बड़ा आतंकी हमला जिसमें एक पुलिसकर्मी हुआ गंभीर रूप से घायल। इस आतंकी हमले में गंभीर रूप से घायल हुए पुलिसकर्मी का नाम कॉनस्टेबल गुलाम हसन बताया जा रहा है।
एक पुलिस अधिकारी के अनुसार गर्दन पर गोली लगने से उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। हमले के तुंरत बाद गुलाम हसन को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें आर्मी के बेस अस्पताल रेफर कर दिया गया है। घायल हुए कॉनस्टेबलकी स्थिति काफी नाजुक बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार कॉन्सटेबल पर नजदीक से गोली चला दी थी, जिससे हालत ज्यादा खराब हो गई। जिसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि कई अन्य जवानों के भी घायल होने की खबर बताई जा रही है।
बता दें कि यह हमला अनंतनाग और पहलगाम मार्ग पर हुआ है। सभी पुलिसकर्मी अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा के लिए तैनात थे। हमले के तुरंत बाद पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश तेज कर दी है।
गौरतलब है कि इसके पहले कश्मीर बनेगा दारुल इस्लाम का नारा देने वाले दुर्दांत आतंकी जाकिर मूसा पर नकेल कसते हुए सोमवार की सुबह सुरक्षाबलों ने बामनु-पुलवामा में उसके दो साथियों को मार दिया था तथा एक आतंकी को जिंदा पकड़ लिया गया था।