अनुज हनुमत । Navpravah.com
आतंकवादी गतिविधियों को लेकर पाकिस्तान की हरकतों में रत्ती भर भी बदलाव नहीं हो रहा है। लगातार वो सीजफायर का उलंघन करता आ रहा है। फिलहाल अपने देश में बने आतंकी शिविरों से वह भारत में दहशतगर्दों को भेज रहा है। अभी ताजा जानकारी के अनुसार, जम्मू कश्मीर के बारामुला के पास उरी सेक्टर के एक गांव में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गांव में दो से तीन आतंकियों के छुपे होने की आशंका है। फ़िलहाल सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया गया है और तलाशी अभियान जारी है। सुरक्षा बल उस खास घर को चिन्हित करने की कोशिश कर रहे हैं, जहां आतंकी छुपे हुए हैं। यह सेना और पुलिस का ज्वाइंट ऑपरेशन है। संभावना जताई जा रही है कि आतंकियों ने शनिवार रात के अंधरे में सीमा पार से घुसपैठ की है। सुरक्षा बलों के नजर में आने के बाद आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई के बाद आतंकी गांव में घुस गए और वहीं से फायरिंग कर रहे हैं। आतंकी जिस गांव में छुपे हुए हैं, वह नियंत्रण रेखा के करीब है।
आपको बता दें कि पिछले कुछ महीने से भारतीय सुरक्षा बलों ने आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है, जिसके बाद से पाकिस्तान और उसकी गोद में पल रहे तमाम आतंकी संगठन गुस्से में हैं। जनवरी से लेकर अब तक 125 से ज्यादा आतंकियों को ढेर किया जा चुका है। दो दिन पहले दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में बुधवार को आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन के एक कथित सदस्य को गिरफ्तार किया गया था।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने आदिल अहमद नाम के आतंकी को एक संयुक्त अभियान में बिजबेहरा इलाके में गिरफ्तार किया. उन्होंने कहा कि अहमद हिज्बुल मुजाहिदीन का सदस्य है और बिजबेहरा के जिबलीपोरा इलाके का रहने वाला है। आतंकी आदिल अहमद बट पर तीन लाख का ईनाम था।